Kia EV9 Interior 2024: दोस्तों आपको बता दे की Kia EV9 ने भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार की लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया है। जो कि एडवांस तकनीकी फीचर्स, दमदार डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस के चलते इंडिया की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है। जो कि अभी हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुकी है।
यदि आप भी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हो तो आपकी तलाश आज पूरी हो सकती है, क्योंकि आज हम आपको इंडिया की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने वाले हैं, जो कि kia की Kia EV9 कार है। Kia EV9 Interior ( इंटीरियर ) इसे और भी अधिक लग्जरी फील कराता है।जिसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं।
Kia EV9 Interior मिलेंगे एडवांस फीचर्स 2024
Kia EV9 Interior में आपको 12.3 इंच टच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक ड्राइवर डिस्प्ले), एक 5.3 इंच डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल और 11 इंच और हैंड्स अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और 10 एयरबैग जैसे एडवांस फीचर्स इसके इंटीरियर में देखने को मिल जाते हैं।
इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में दो सिंगल पैन सनरूफ, डिजिटल IRVM, और तीन जोन ऑटोमेटिक AC और साथ ही इसके फ्रंट और सेकंड रो सीट के लिए लेग सपोर्ट के साथ रिलेक्शन फीचर्स भी दिए गए हैं , इसकी सीट में हीटिंग और वेंटीलेशन उपलब्धता भी है।
BMW CE 02 Electric Scooter Launch Date in india: इसी महीने देगी दस्तक, जल्दी जानिए इसकी लॉन्च डेट, फीचर्स और कीमत
Kia EV9 की बैटरी पैक और रेंज
बात की जाए बैटरी की तो इंडिया की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार ( Kia EV9 ) में 99.8 Kwh की बैटरी पैक दी गई है। जिसमें ऑल व्हील ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप देखने को मिलता है। जिसकी आउटपुट पॉवर 384 PS और 700 NM है। कंपनी का दावा है कि इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 561 किलोमीटर तक की है । यह इलेक्ट्रिक कार 350 किलो वाट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जिसके चलते इसकी बैटरी को 10 से 80% चार्ज होने में महज 24 मिनट का समय लगता हैं।
Kia EV9 कार कितनी सुरक्षित है?
Kia EV9 कार का यूरो एनकैंप और ऑस्ट्रेलिया एनकैंप क्रैश टेस्ट हो चुका है। जिसमें इस कार को 5 स्टार की रेटिंग मिली है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस इलेक्ट्रिक कार में 360 डिग्री कैमरा , 10 एयर बैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Kia EV9 Specifications
Key | Specifications |
Range | 561 km |
Power | 379 bhp |
Charging Time DC | 24 Min – (10 – 80%)- 350 kw |
Seating Capacity | 6 |
Body type | SUV |
Battery | 99.8 kwh |
Kia EV9 Price in india
कीमत की बात की जाए तो यह इलेक्ट्रिक कार इंडिया की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है, जो कि एक GT लाइन वेरिएंट में उपलब्ध है। Kia EV9 Price की बात करें तो भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 1.30 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम कीमत) है।
5 Best Off-Roading Bikes: इंडिया में 2024 की बेस्ट एडवेंचर बाइक्स, जानिए क्या है खासियत
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में Kia EV9 Interior के साथ साथ Kia EV9 2024 कार की बैटरी, रेंज, फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी जानकारी साझा की है। हम आशा करते है कि आपको यह लेख पसंद आया हो, आर्टिकल पसंद आया हो तो आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
FAQ
Kia EV9 की ऑन रोड कीमत क्या है?
दिल्ली में Kia EV9 की ऑन रोड प्राइस 1,36,31,570 से शुरू होती है। इसमें RTO चार्ज व इंश्योरेंस चार्ज भी सम्मिलित है।
Kia EV9 Interior में कौन कौन से प्रमुख फीचर्स हैं?
Kia EV9 Interior में आपको 12.3 इंच टच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक ड्राइवर डिस्प्ले), एक 5.3 इंच डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल और 11 इंच और हैंड्स अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और 10 एयरबैग जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है।
Kia EV9 कितना रेंज देती है।
कंपनी का दावा है कि इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 561 किलोमीटर तक की है ।
Kia EV9 कार की बैटरी को 0 – 100% चार्ज होने में कितना टाइम लगता है।
यह कार 350 किलो वाट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।जिसके चलते बैटरी को 10 से 80% चार्ज होने में महज 24 मिनट का समय लगता हैं।
1 thought on “Kia EV9 Interior 2024 : Kia EV9 का लग्जरी इंटीरियर इसे बनाती है भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार , एडवांस तकनीकी से भरपूर, जानिए फुल डिटेल्स”